Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ईशान किशन का धमाका! वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर इशान किशन ने बड़ा धमाका किया है। इशान किशन चौथे ऐसे भारतीय हैं, जिसने दोहरा शतक ठोंका है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा के बाद इशान चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दोहरा शतक जमाया है। 

ये भी पढ़ें.....  मुख्यमंत्री बनने के लिए हिमाचल कांग्रेस में मचा घमासान! कांगड़ा से सामने आया एक और दावेदार

हालांकि विश्व में वो छठे बल्लेबाज दोहरा शतक लगानवाले हैं। बांग्लादेश के तीसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज इशान किशन का कहर देखने को मिला। शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरे इशान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ शाट खेला। उन्होंने ३१ ओवर में २८४ रनों की साझेदारी की।


इस दौरान इशान किशन ने २१० रनों की पारी खेली। १३१ गेंद में २१० रन बनानेवाले इशान किशान ने अपनी पारी में १० छक्के और २४ चौके मारे। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे में प्लेइंग-११ का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है। उन्होंने १२६ बॉल में यह कारनामा किया है। २४ साल के किशन ने क्रिस गेल (१३८ बॉल पर) को पीछे छोड़ा। गेल ने २०१४ में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ