Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फिरकी में फंसा बांग्लादेश! ... उमेश और अश्विन ने लिए ४-४ विकेट

 • पहली पारी में बने २२७ रन

हिंदुस्थान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में २२७ रन बनाए। इसके जवाब में हिंदुस्थान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए १९ रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के स्कोर से २०८ रन पीछे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की मगर हिंदुस्थानी गेंदबाज उमेश यादव और आर अश्विन की फिरकी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली। १२ साल बाद टेस्ट में वापसी करनेवाले जयदेव उनादकट ने हिंदुस्थान को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके तीन गेंद बाद ही अश्विन ने शान्तो को पवेलियन भेज दिया।

 मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए ४३ रन की साझेदारी की। उमेश ने शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मोमिनुल एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोमिनुल ने कई बल्लेबाजों के साथ ४० रन से ज्यादा की साझेदारी की, लेकिन अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा ८४ रन मोमिनुल हक ने बनाए। २६ रन बनानेवाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। लिटन दास ने २५ और शान्तो ने २४ रन की पारी खेली।

हिंदुस्थान के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए, वहीं जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। अंत में बांग्लादेश की टीम २२७ रन पर सिमट गई। इसके जवाब में हिंदुस्थान ने पहली पारी में आठ ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए १९ रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल तीन और शुभमन गिल १४ रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय बांग्लादेश के स्कोर से २०८ रन पीछे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ