Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जांच में हिला-हवाली एसडीएम पर पड़ी भारी! कोर्ट के आदेश पर अम्बेडकर नगर के एसडीएम को चंदौली पुलिस की गिरफ्तार



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
अम्बेडकर नगर की तहसील भीटी में तैनात एसडीएम सुनील कुमार को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिए गए। हाईकोर्ट के आदेश पर चंदौली जनपद पुलिस ने यह कार्रवाई की। प्रकरण वर्ष 2013 में उनकी चंदौली जनपद में तैनाती से जुड़ा है।


 जानकारी के अनुसार कांशीराम आवास योजना में कतिपय गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। आरोप लगा था कि उसकी जांच में हिला हवाली करते हुए इन्होंने जांच ठीक ढंग से नहीं की थी। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। बीते दिनों मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सुनील कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया था। इसी क्रम में चंदौली पुलिस देर शाम अंबेडकरनगर पहुंची। इसके बाद भीटी पुलिस टीम को साथ लेकर एसडीएम के अकबरपुर स्थित सरकारी आवास पहुंची। वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तारी का आदेश दिखाया। काफी देर एसडीएम और पुलिसकर्मियों के बीच गिरफ्तारी टालने को लेकर कसमकस होता रहा, अंततः चंदौली पुलिस ने एसडीएम साहब को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें....अनुवाद की एक अत्याधुनिक प्रणाली “कंठस्थ”, अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने की सरल प्रकिया

 सूत्रों की मानें तो एसपी चंदौली ने एसपी अम्बेडकर नगर से बात किया तब आधी रात तक चले घटनाक्रम के बाद रात में ही पुलिस टीम उन्हें लेकर चंदौली चली गई, जहां आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। अम्बेडकर नगर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ