Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा को वोट देने पर हमला! ...बचाने आई पत्नी को लगी गोली


 मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के बंपरजीत का असर दिखने लगा। किशनी क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। उसे गाड़ी में डालकर अगवा करने की कोशिश की गई। बीच-बचाव करने आई युवक की पत्नी गोली लगने से घायल हो गई।

आरोप है कि आरोपियों ने उपचुनाव में भाजपा को वोट देने पर हमला किया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव भिटारा निवासी बालक राम रविवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। तभी गांव निवासी रिंकू यादव अपने दो साथियों के साथ वहां आया और उपचुनाव में भाजपा को वोट को लेकर गालीगलौज करने लगा। आरोपी ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया और गोली चला दी। गोली बालक राम की पत्नी रामदेवी के पैर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर दहशत फैल गई। आरोपियों ने बालक राम को पीटते हुए कार में डालकर अगवा करने की कोशिश की। ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रास्ते में फेंककर भाग गए। बालक राम ने बताया कि आरोपी रिंकू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ