Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फोटोग्राफी बना काल! ...हाई वोल्टेज तार से हुई फोटोग्राफर की मौत



मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुर में बीती रात करीब 9 बजे डीजे के ऊपर खड़े होकर वीडियोग्राफी करने के दौरान फोटोग्राफर का शरीर हाई वोल्टेज विद्युत तार के छूने से बुरी तरह झुलसने से मौके पर ही जहा उसकी मौत हो गई,  घटना की जानकारी होते ही बारात में मातम छा गया।

बता दें कि सोमवार को ग्राम सराय रैजोत (घूरीपुर), थाना मऊआइमा, प्रयागराज से दीपक मौर्य की बारात स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी राजकिशोर मौर्य की पुत्री सरिता देवी के यहां रात करीब नौ पहुंची। जलपान के पश्चात जब द्वारचार के लिए बाराती डीजे बजाते नहर की पटरी से आगे बढ़े उसी दौरान थोड़ी दूर जाने के बाद फोटोग्राफर राजेंद्र उर्फ सागर पटेल उम्र 27 वर्ष ग्राम सराय रैजोत ( घुरीपुर) , थाना मऊआइमा, प्रयागराज का निवासी फोटोग्राफर डीजे के ऊपर चढ़कर वीडियोग्राफी करने लगा। उसी दौरान ऊपर से गए हाई वोल्टेज विद्युत तार उसके गले में छू जाने से वह करेंट की चपेट मे आकर चिपक गया और झुलसने लगा जब तक लोग कुछ कर पाते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी के साथ ही दो तीन और डीजे सवार हल्का झुलस गए।

घटना की जानकारी होते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को लेकर उनके परिचित अविलंब अपने घर रवाना होने से नाम नहीं मिल सका। इसकी जानकारी होते ही बाराती और घराती में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी रमेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के घर सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने की कार्यवाही में जुट गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल था, वहीं देर रात सादे ढंग से विवाह संपन्न हुआ और भोर में ही लड़की की विदाई भी हुई। जहा गांव की बारात में घटना के चलते गांव में मातम छा गया वही मौत की जानकारी होते ही सागर पटेल के घर कोहराम मच गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ