न्यूजीलैंड ने हिंदुस्थान के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को ७ विकेट से हराकर सीरीज में १-० की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (८०), शिखर धवन (७२) और शुभमन गिल (५०) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर हिंदुस्थान ने सात विकेट पर ३०६ रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम के शतक और केन विलियमसन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत १७ गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। हिंदुस्थान द्वारा मिले ३०७ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ३५ के स्कोर पर फिन एलन के रूप में पहला विकेट गंवाया। फिन ने २५ गेंद में २२ रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने कप्तान का कुछ देर साथ दिया लेकिन वह ४२ गेंद में २४ रन बनाकर आउट हो गए। डेरिल मिशेल ने ११ रन बनाए। इसके बाद केन विलियमसन और टॉम लैथम ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए २०० से ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दमदार साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहला वनडे अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने १०४ गेंदों में १९ चौके और ५ छक्कों की मदद से १४५ रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद ९४ रन बनाए।
0 टिप्पणियाँ