Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी में बारिश से तबाही! २४ घंटों में १८ की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण विभिन्न जिलों में हुए हादसों में १८ लोगों की मौत हो चुकी है। कुशीनगर में बिजली गिरने से १४ लोग झुलस गए हैं। हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्मार्ट सिटी लखनऊ और मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर व कानपुर के विकास की पोल भी खुल गयी। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार तड़के एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं उन्नाव में भी एक कच्चे मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन व एक अन्य की मौत हो गई। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बिजली के खंभे के पास भरे पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जौनपुर में मकान गिरने से उसकी चपेट में आई ४० वर्षीया महिला की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में घरों के अंदर पानी चल रहा है। पानी में सोफा, कुर्सी, बेड, प्रâीज सब आधे डूबे हुए हैं। लोगों को न घर में न बाहर कोई ठिकाना नहीं है। जिलों का प्रशासन बार-बार लोगों से बिना जरूरी काम के बाहर नहीं निकलने का आह्वान कर रहा है। लखनऊ में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर घुटनों तक बहते पानी के बीच वे एक हाथ में चप्पल पकड़े और दूसरे हाथ से एक कर्मी का हाथ पकड़कर सहारा लेकर विभिन्न इलाकों में जलभराव का जायजा ले रही हैं।

कानपुर में जलभराव होने से अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। इसमें एक युवक की जूही खलवा पुल के नीचे पानी में डूबने से मौत हुई, तो वहीं दूसरे का शव परमपुरवा के नाले में उतराता मिला। दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है। लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिला के १२वीं तक के सभी सरकारी, अद्र्ध-सरकारी या प्राइवेट स्वूâलों में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है।

पिछले २४ घंटे में गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिलों में झमाझम बारिश हुई है। गोरखपुर में १५८ मिमी महराजगंज में ९०, देवरिया में ८१.४, सिद्धार्थनगर में ७०.२, संतकबीरनगर में ५२, कुशीनगर में ३४.१५ और बस्ती में २७ मिमी बारिश दर्ज की गई।

देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौतम चक मठिया में गुरुवार सुबह आठ बजे बिजली गिरने से बरामदे में बैठे मंकेश चौहान के दो वर्षीय बेटे अभि की मौत हो गई, वहीं कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित गांव में बिजली गिरने से महिला व किशोरी झुलस गर्इं। शाम करीब पांच बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में बिजली गिरने से १४ लोग झुलस गए। सभी का इलाज चल रहा है। रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में मकान गिरने से एक मासूम की मौत हो गई जबकि ३ लोग घायल हो गए। प्रदेश के १७ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ