मुंबई। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड में डायरेक्टर फाइनेंस के रूप में नजहत जे. शेख ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत १९८९ में आरसीएफ के साथ लेखा अधिकारी के रूप में की थी। करीब तीन दशक के अनुभव से लैस शेख को सामाजिक संस्थानों के अलावा आरसीएफ में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकीं हैं। उनके कुशल कार्यों और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाली नजहत जे. शेख एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। इतना ही नहीं शेख एक प्रमाणित एसएपी एफआई सलाहकार भी हैं। उन्होंने अपने वैâरियर की शुरुआत आरसीएफ के साथ वर्ष १९८९ में लेखा अधिकारी के रूप में की थी। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई में निदेशक (वित्त) के रूप में चुना गया था और २४ नवंबर २०१५ को शामिल हुए थे। वह एक संक्षिप्त अवधि के लिए एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं। शेख १ अगस्त २०१९ को कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में आरसीएफ में फिर से शामिल हुर्इं।
गौरतलब है कि नजहत जे. शेख पूरे वित्त, लेखा, कराधान संबंधित रिपोर्टिंग और अनुपालन, ट्रेजरी कार्य आदि सभी प्रस्तावों की वित्तीय सहमति के लिए जिम्मेदार हैं । उन्हें उर्वरक उद्योग में २९ से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है। उन्हें फरवरी २०१४ में फोरम ऑफ वुमन इन पब्लिक सेक्टर (स्कोप के तत्वावधान में) द्वारा स्थापित कार्यकारी श्रेणी (तीसरा स्थान) में सर्वश्रेष्ट महिला कर्मचारी पुरस्कार और सीएफओ संस्थान द्वारा स्थापित सीएफओ १०० अगला पुरस्कार २०१३ से सम्मानित किया जा चुका है ।
0 टिप्पणियाँ