बेसहारा पशुओं से परेशान किसान
कानपुर। यूपी में बेसहारा पशुओं से रोजाना बर्बाद हो रही फसलों से हैरान-परेशान किसान अब आपा खो बैठ रहे हैं। सत्तासीन भाजपा के प्रतिनिधियों को कोपभाजन बनना पड़ रहा है। ताजा मामला है कानपुर परिक्षेत्र के उन्नाव जिले का। जहां मूर्ति अनावरण करने पहुंचे विधायक को किसान ने मंच पर चढ़कर झापड़ रसीद कर दिया। शर्मसार कर देने वाले इस वाकये को भाजपाइयों ने दबाने की कोशिश की लेकिन वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पोल खुल गई। जिससे राजनीतिक हल्के में भाजपा की खूब किरकिरी हो रही है और विपक्षियों को प्रतिक्रिया का अवसर मिल गया है।
घटना उन्नाव के माखी थानांतर्गत ऐरा भदियार गांव की बताई जा रही है। प्राप्त विवरण के अनुसार, यहां सदर के भाजपा विधायक पंकज गुप्ता प्रतिमा अनावरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जनसभा का भी कार्यक्रम था। विधायक मंच पर थे, तभी एक बुजुर्ग किसान उनके नजदीक पहुंचा और सभी के सामने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। ये देखकर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले हरकत में आए और जबरन किसान को मंच से नीचे उतारा। किसान का नाम छत्रसाल (६०) बताया जा रहा है। उसने भारतीय किसान यूनियन की टोपी भी पहन रखी थी। जानकारी के अनुसार वो पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान की समस्या से त्रस्त था।
किसान नेता बोले मारा नहीं था
हालांकि घटना के बाद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में किसान नेता का कहना है कि उन्होंने टीप नहीं मारी, इस तरह तो वो पचासों बार विधायक पंकज गुप्ता को थपकी दे चुके हैं. टीप मारने की बात पर किसान नेता ने कहा कि मैं मंच पर गया और पंकज गुप्ता जोकि सिर झुकाए हुए थे तो प्यार से पूछ रहा था कि क्या हुआ? क्यों सिर झुका कर बैठे हुए हो। किसान नेता और ख़ुद विधायक भी इस वायरल वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ