Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी में हैवानियत ...जौनपुर के व्यापारी को अगवा कर बदमाशों ने जिंदा जलाया


•पुलिस से मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
• तीन हार्डकोर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार 

जौनपुर। यूपी के पूर्वांचल में अपराधों की बाढ़ आ गई है। जौनपुर के सिकरारा कस्बे से अगवा व्यापारी अखिलेश जायसवाल की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। व्यापारी को पहले बदमाशों ने पीटा फिर जिंदा ही जलाकर मार डाला। ३० दिसबंर को व्यापारी को अगवा किया गया था। जांच में जुटी पुलिस को बदमाशों के बारे में पता चला तो उनकी घेरेबंदी की। बुधवार की भोर में हुई मुठभेड़ के बाद गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। स्वाट टीम के एक अधिकारी को भी गोली लगी है।पुलिस ने घायल बदमाश के अलावा उसके साथी को भी पकड़ लिया है। घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

जौनपुर के पुलिस कप्तान अजय साहनी के मुताबिक, ३० दिसंबर को सिकरारा निवासी अखिलेश जायसवाल की गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि व्यापारी का अपहरण किया गया है। इसके बाद पुलिस ने बृजेश सिंह मुन्ना के खिलाफ अपहरण में केस दर्ज कर तलाश शुरू की। सर्विलांस से पता चला कि बृजेश व दीपक ने अखिलेश जायसवाल को उनके घर से १०० मीटर दूर खपरहा बाजार के पास से अगवा किया था। कुछ लोगों के साथ मिलकर बदमाशों ने उनकी जमीन और मकान हड़पने की साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने व्यापारी को अगवा करने के बाद जमकर मारा पीटा। गंभीर रूप से घायल और बेहोश व्यापारी को राजकुमार और अमन सिंह के साथ बदमाश उन्हें हरीरामपुर घाट होते हुए खूंशापुर घाट पर नाव से ले गए। वहां रिशु सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से लकड़ी व पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया। गिरफ्त में आए अमन की निशानदेही पर पुलिस खुंशापुर घाट पर पहुंची और जले हुए लकड़ियों एवं व्यापारी के शरीर के अवशेष व हड्डियों एवं जले हुए स्वेटर की बरामदगी की।अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में बुधवार भोर में गड़रहा सई नदी पुल बहदग्राम रीठी पर दीपक सिंह टीटू व राज कुमार सिंह से पुलिस की मुठभेड़ हुई।

बदमाशों की जवाबी फायरिंग से स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी जो घायल होकर गिर पड़ा व एक को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्त में आए बदमाश अमन, राजकुमार व दीपक सिंह टीटू हार्डकोर अपराधी हैं। जबकि रिशु सिंह मनोज, बृजेश सिंह मुन्ना व एक अज्ञात बदमाश को अभी पुलिस तलाश रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ