लखनऊ। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट को बाहरी बताकर प्रचार करने गये भाजपा वर्करों का लोगों ने विरोध किया। स्थानीय लोगों ने प्रचार की गाड़ी रोक ली। जिसपर गांववालों और वाहन चालक बहस होने और चालक के रिवाल्वर निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में घूम रही गाड़ी को लोग घेरे खड़े हैं। चालक उनसे बात कर रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोगों से बहस के दौरान गाड़ी चालक ने हाथ में पिस्टल निकाला हुआ है। गांव वाले कह रहे है मार गोली। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि अभी तक यह मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। वीडियो देखकर कार्रवाई करेंगे।
मीरापुर सीट पर भाजपा ने गाजियाबाद के प्रशांत गुर्जर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। प्रशांत बसपा में रह चुके हैं। वह एमएलसी भी रहे है। मीरापुर सीट पर प्रशांत गुर्जर ने अपना प्रशांत को प्रत्याशी घोषित किए जाने से पहले ही उनके मीरापुर से चुनाव लड़ने की बात पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। बावजूद इसके पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरुवार को प्रशांत गुर्जर ने नामांकन कर दिया था। इस बीच प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उनके चुनाव प्रचार में लगी समर्थकों की एक गाड़ी को शनिवार शाम मीरापुर में विरोध करते लोगों का एक वीडियो भी वायरल हुआ।
0 टिप्पणियाँ