Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पाक की नापाक हरकत! फेक न्यूज चैनलों पर चला भारत सरकार का एक्शन

  • ३५ यूट्यूब चैनल और २ वेबसाइट्स ब्लॉक 
  • पाक से हो रहे थे ऑपरेट
  • भारत विरोधी दुष्प्रचार का आरोप

 नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर बेनकाब किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ३५ यूट्यूब चैनलों और २ वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन चैनलों और वेबसाइट्स को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। मंत्रालय के मुताबिक, इन चैनलों और वेबसाइट्स के माध्यम से भारत विरोधी दुष्प्रचार पैैâलाया जा रहा था। इसमें दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। ये भी पता लगा है कि मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनलों पर सब्सक्राइबर एक करोड़ २० लाख से ज्यादा थे। इनके वीडियो को १३० करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया के खातों और वेबसाइट्स को बैन करने के आदेश दे दिए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियां इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स का लंबे वक्त से निगरानी कर रही थी, जिसके बाद मंत्रालय ने इन चैनलों और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ब्लॉक किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ३५ यूट्यूब चैनल और २ वेबसाइट हैं। इसमें दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट भी शामिल है। 

सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए ये ३५ खाते सभी पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे और उनकी पहचान चार समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क के हिस्से के रूप में की गई थी। इनमें १४ यूट्यूब चैनल संचालित करनेवाला अपनी दुनिया नेटवर्क और १३ यूट्यूब  चैनल संचालित करनेवाला तल्हा फिल्म्स नेटवर्क शामिल है। चार चैनलों का एक सेट और दो अन्य चैनलों का एक सेट भी एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाने के लिए खोला गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ