लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत की आग सुलग उठी है। सबसे बड़ी बगावत की हवा आगरा से उठ रही है। फिरोजाबाद से तीन बार के सांसद प्रभु दयाल कठेरिया ने बगावत कर दिया है। उन्होंने आगरा ग्रामीण से पूर्व राज्यपाल व यूपी भाजपा की उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य को प्रत्याशी बनाने का विरोध किया है।
प्रभु दयाल ने अपने बेटे अरुण कान्त कठेरिया को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है। प्रभु दयाल ने भाजपा नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि मैं 2012, 14, 17, 19 और 22 में टिकट मांगा लेकिन हमारी लगातार उपेक्षा हुई। भाजपा में हमारा और हमारे समाज का अपमान हो रहा है। आगरा की 9 सीटों में से 2 सीटें आरक्षित हैं, दोनों पर एक ही जाति के प्रत्याशी उतारे गये हैं।
प्रभुदयाल कठेरिया भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। उनका बेटा अरुणकान्त कठेरिया आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्या को टक्कर देगा। फतेहपुर सीकरी सीट से यूपी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का टिकट काट कर उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी पूर्व सांसद बाबू लाल चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। जिसका उदयभान सिंह के समर्थक खुलेआम विरोध कर रहे हैं। एत्मादपुर विधानसभा से मौजूदा विधायक रामप्रताप सिंह का टिकट काट कर कांग्रेस, जनता दल, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से टहल कर आये पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हुये डॉ धर्मपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसका वर्तमान विधायक रामप्रताप और उनके समर्थकों ने जोरदार विरोध किया है। उनके समर्थकों का कहना है कि पार्टी के किसी भी सदस्य को टिकट मिलता तो हम विरोध नहीं करते। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उस आदमी को यहां से प्रत्याशी बनाया है जो पिछले 20 सालों से भाजपा कार्यकर्ताओं में पीटता था।
गाजियाबाद में राज्यमंत्री अतुल गर्ग के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज कराके गर्ग की हवा निकाल दिये हैं। भाजपा नेतृत्व डैमेज कंट्रोल के लिये वरिष्ठ नेताओं को लगा दिया है, लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है। मथुरा की मांट सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता एसके शर्मा का टिकट काट कर राजेश चौधरी को प्रत्याशी बना दिया। तो शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। बसपा ने उन्हें में मथुरा जनपद की वृंदावन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा-वृंदावन विधानसभा सीट से मौजूदा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ