महराजगंज। महराजगंज जनपद में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर बाद अचानक हवा के साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, बिजली गिरने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश होने से ठंड में इजाफा हुआ है जबकि देर शाम तक बारिश होती रही।
निचलौल क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली गांव से सटे सागौन के बागीचे में किशोर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच मौसम में अचानक बदलाव होने से बूंदाबांदी बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए क्रिकेट खेल रहे किशोर एक पेड़ के नीचे जा छिप गए। इसी बीच तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी। जिस दौरान बजहा उर्फ अहिरौली निवासी प्रिंस चौरसिया (14) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य नूर हसन (16) व सदरे आलम (15) झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमा गांव निवासी किसान राम गुलाब (40) गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच रामगुलाब भी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने किसान रामगुलाब को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मृत की सूचना मिलते ही किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, कुशीनगर जिले के सौरहां बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोविन्द (22) अपने ससुराल बाइक से रतनपुर जा रहे थे। वह कोठीभार थाना क्षेत्र के कुईया गांव के पास पहुंचे की बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सीएचसी सिसवां में भर्ती कराया गया। बुधवार देर शाम सात बजे के करीब घुघली थाना के पकड़ियार बिशुनपुर टोला हेमई निवासी महिला रफीकुनिशा (45) खेत की ओर जा रही थीं, तभी उन पर बिजली गिर पड़ी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
ठूठीबारी प्रतिनिधि के अनुसार गन्ने की कटाई करने गए बुजुर्ग की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्राम सभा सुकरहर निवासी रक्षा चौधरी (55) गांव के दक्षिण मधवलियां रेंज जंगल के सटे अपने खेत में गन्ना काटने गए थे। इस बीच बिजली गिरी जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को तहसील प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। निचलौल क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में हो रहा है। जबकि मृत किशोर और किसान की शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साभार- अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ