जौनपुर। जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार में मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल महिला की मौत हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, सरपतहा थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार निवासी रामजीयावन गुप्ता और पुल्लु गुप्ता के बीच मामूली बाद को लेकर आपस में मंगलवार सुबह मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला भेजा गया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।
वहीं रात में एक बजे इस घटना में घायल शशि देवी(42) पत्नी रामजीयावन गुप्ता की हालत खराब होने लगी तो सीएचसी से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन जिला अस्पताल ले आए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर बुधवार को स्थानीय पुलिस रुधौली बाजार गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष से दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य की तलाश में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ