♦ दिनदहाड़े घर में घुसे तीन लुटेरे
♦ ६.५ लाख रुपए लूटे
♦ एटीएम से भी निकाला कैश
♦ फर्नीचर देने आया था अपराधी
अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहें हैं। वर्ष २०१४ में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीत चुकीं अभिनेत्री अलंकृता सहाय सेक्टर-२७ में एक लेफ्टिनेंट कर्नल कोठी में दूसरी मंजिल पर किराए पर रहती हैं। मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे इस कोठी में अज्ञात लोग घुसकर अभिनेत्री अलंकृता सहाय से तीन लुटेरों ने चाकू की नोक पर साढ़े छह लाख रुपए लूट लिए और बालकनी से कूदकर फरार हो गए। लुटेरे इतने बेखौफ थे कि दो घंटे तक घर में रहे। इस बीच एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर एटीएम से ५० हजार रुपए भी निकाले। डरी हुई अलंकृता ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। वारदात की खबर प्रकाश में आने के बाद सेक्टर-२६ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अभिनेत्री बाथरूम में छिपी
मंगलवार दोपहर करीब साढ़े १२ बजे अभिनेत्री के कमरे में मास्क पहनकर तीन युवक घुस गए। अलंकृता ने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन धमकाकर लुटेरों ने एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी ले लिया और ५० हजार रुपए निकाल लिए। इस बीच लुटेरों की चंगुल से बचकर अलंकृता ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इस बीच लुटेरों ने कमरे से छह लाख की नगदी हासिल कर ली। लूटपाट करने के बाद तीनों कोठी के पिछले हिस्से में बनी बालकनी से कूदकर फरार हो गए।
लुटेरे सीसीटीवी में कैद
मूलरूप से दिल्ली की रहनेवाली अंलकृता एक महीने पहले ही चंडीगढ़ में शिफ्ट हुई हैं। वारदात के बाद से अंलकृता सहमी हुई हैं। वहीं कोठी की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे कैद हो चुके हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।
डिलिवरी ब्वॉय भी था शामिल
अलंकृता ने अपने बयान में फर्नीचर देने आए डिलिवरी की पहचान एक लुटेरे के रूप में की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोठी के तीनों फ्लोर पर अलग-अलग किराएदार रहते हैं। हैरानी की बात है कि वारदात के दौरान आरोपी करीब दो घंटे तक कमरे में रुके रहे लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
0 टिप्पणियाँ