मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों काफी कुछ सहा है. हालांकि, अब शिल्पा धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के मौके पर शिल्पा ‘गणपति बप्पा’ को अपने घर लेकर आई हैं. लेकिन इस बार घर में कमी राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी की है. शिल्पा के फैंस भी उनसे पति राज कुंद्रा के बारे में पूछ रहे हैं. बता दें, राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद हैं.
शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं. शिल्पा, गणपति का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज में शिल्पा अपने बेटे विवान और बेटी समीशा के साथ नजर आ रही हैं. शिल्पा की इस ‘पिक्चर परफेक्ट’ तस्वीर में उनके पति राज कुंद्रा नहीं दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है इस बार एक्ट्रेस अपने पति को खासा मिस कर रही होंगी. तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती करते दिखई दे रही हैं, बच्चें भी अपनी मां के साथ काफी खुश हैं. लेकिन शिल्पा के फैंस को उनके पति की याद आ रही हैं, तभी तो वे कमेंट कर राज के बारे में पूछ रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ