मुंबई। प्रोफेसर डॉ. आर के चौधरी-विभाग प्रमुख कीट विज्ञान राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय इंदौर से 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत हो गये। इस उपलक्ष्य मे महाविद्यालय सभागृह मे स्वागत एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया । सभी प्रोफेसर्स,स्टाफ ने उनके सुखद ,स्वस्थ एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी बिदाई दी। डॉ चौधरी ने रंगीन कपास के उत्पादन का शोध किया।रंगीन कपास के शोध में वैज्ञानिकों की टीम के प्रमुख थे।
डॉ. चौधरी के सेवा निवृत्त होने पर कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एम कटियार-, राष्ट्रीय महासचिव हरीश वर्मा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष - डॉ दीपक सिंह, डॉ. बाबूलाल सिंह -अध्यक्ष महाराष्ट्र कुर्मी समाज एवम मुंबई के समाजसेवियों सिरताज चौधरी, नन्दू चौधरी ,राजेन्द्र चौधरी ,गुलाब चौधरी, किशोर पातालवंशी राधेश्याम पटेल , हरीराम वर्मा , सन्तोष वर्मा, विक्रम चौधरी, रामकेश वर्मा, प्रदीप जमुनाह, शरद चौधरी, रामनरेश पटेल, संजय चौधरी अमर चौधरी, समर चौधरी ,श्रीमती सुनीता कुर्मवंशी, श्रीमती कमल चौधरी, श्रीमती कंचन चौधरी की तरफ से हार्दिक बधाई दी गई है।
0 टिप्पणियाँ