Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विधायक सुभाष पासी ने 60 लाख रुपए खर्च कर सैदपुर में लगवाया ऑक्सीजन प्लांट


सैदपुर। कोरोना की तीसरी लहर में क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन को लेकर हुई परेशानी को देखते हुए सैदपुर के विधायक सुभाष पासी ने विधायक निधि से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम शुरू किया है।

सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 60 लाख की लागत से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट अब अपने अंतिम चरण में है। प्लांट के लिए मशीनें परिसर में आ चुकी हैं, जिन्हें इंस्टाल कर दिया गया है। लेकिन अभी उसका पूर्ण रूप से इंस्टालेशन बाकी है। फिलहाल एक फिल्टर टैंक व एक जेनेरेटर आ चुका है।

अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि मशीनें आने पर उन्हें उतरवाकर सुरक्षित रखवा दिया गया है। संभवतः जल्द ही पूरी प्रक्रिया हो जाएगी। विधायक सुभाष पासी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए वो लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं और जिलाधिकारी से लगातार बात कर रहे हैं। कहा कि गुणवत्तायुक्त काम उनका ध्येय है। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेकर तीसरी लहर को देखते हुए इस प्लांट को लगवाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ