वाराणसी। अलीगढ़ में जहरीली देशी शराब के सेवन से अभी तक 36 लोगों की जान जा चुकी है तथा कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेशन के आदेश के बाद शहर के सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शहर की सभी मॉडल शॉप्स, देशी शराब के ठेके और बीयर शॉप पर पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई जारी है। सभी दुकानों पर शराब की बोतलों पर लगे हॉलमार्क और सील को चेक किया जा रहा है। साथ ही वहां मौजूद लोगों से रेट के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
इस संबंध में आबकारी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर सभी शराब की दुकानों और ठेकों पर स्टॉक का मिलान किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अपमिश्रित या जहरीली शराब न बिकने पाए और जान-माल की हानि न होने पाए। अभी तक जांच में सभी कुछ सामान्य मिला है।
सारनाथ, कैंट, दशाश्वमेध, कोतवाली सर्किल के एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। शराब की बोतलों पर छपे क्यूआरकोड से शराब का मिलान किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ