नोएडा. यूपी पंचायत चुनाव का रंग लोगों पर इस तरह चढ़ा है की लोग ग्राम प्रधान के लिए कुछ भी करनेेे तैयार है। यूपी नोएडा पुलिस ने ऐसे एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने केेे लिए दिल्ली में कारों की चोरी करतेे थे।
गैंग के शातिरों से हुई पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. शातिरों में से एक अपनी बीवी को बुलंदशहर के एक ब्लॉक का प्रमुख बनवाना चाहता था. इसके लिए उसने दावेदारी भी कर दी थी। वहीं दूसरा शातिर खुद प्रधान बनना चाहता है लेकिन इसके लिए मोटी रकम की जरूरत होगी यह सोचकर दोनों शातिर दिल्ली-एनसीआर में कार चुरा रहे थे। पुलिस ने गैंग के कारें भी बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार सभी शातिर आरोपी बीते 20 साल से दिल्ली-एनसीआर में कार चुरा रहे हैं। कई बार पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं। यह बड़े पैमाने पर कार चुराकर उन्हें बेच चुके हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए यह सियासी रसूख हासिल करना चाहते थे।
इसके लिए गैंग का सरगना अपनी बीवी को ब्लॉक प्रमुख बनवाना चाहता था. इसी के चलते उसने कुछ महीने पहले ही अपनी बीवी के नाम से ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी कर दी थी. साथ ही दूसरे सदस्य ने ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका निशाना सबसे पहले नए मॉडल की कार होती थी. नई कार चुराते ही उसके इंजन और चेसिस नंबर को घिसकर दूसरा नंबर लगा देते थे. इसके बाद फर्जी कागज बनवाकर कार को बेच दिया जाता था. इस तरह की कार के अच्छे दाम मिल जाते थे. लेकिन पुरानी कार कार के सिर्फ पॉर्टस बिकते थे. बाकी का सामान कबाड़ के भाव जाता था. पुलिस की मानें तो यह गिरोह अब तक सैकड़ों कार चुराकर बेच चुका है
0 टिप्पणियाँ