Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

समाजसेवी बीरेंद्र पाठक का अभिनंदन समारोह


मुंबई: सुप्रसिद्ध समाजसेवी बीरेंद्र पाठक (पूर्व उप अधीक्षक-मुंबई मनपा)के 67 वें जन्मदिवस पर अभिनंदन समारोह का आयोजन युवा ब्रिगेड असोसिएशन द्वारा भान बाई निवास ,म गांधी रोड़, मुलुंड (प)पर किया गया।

बीरेंद्र पाठक उत्तर भारतीय मित्र मंडल,महानगरी मित्र मंडल, उत्तर भारतीय संघ, मुलुंड शाखा, श्री मुलुंड नागरिक सभा सहित कई सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े है।

   इस अवसर पर डॉ बाबुलाल सिंह (उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन), शिक्षाविद डॉ आर एम पाल, चंद्रवीर यादव (महासचिव यादव महासभा,मुंबई), राजकुमार यादव, राकेश मिश्रा, दयाशंकर पाल (कराटे प्रशिक्षक),समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा, शीतला प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, अविनाश पाठक,नवीन सिंह,कपिल सिंह ने पुष्पगुच्छ, भेंट वस्तु देकर केक काटकर उन्हें बधाई दी एवं उनका अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ