Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कोरोना को है हराना : टीकाकरण हमारी जिम्मेदारी


मुंबई:  मुंबई महानगर में फैलने वाली मौसमी बीमारियों जैसे -डेंगू,स्वाइन फ्लू,जिका से लोग कैसे सुरक्षित रहें इस उद्देश्य से बृहन्मुंबई महानगरपालिका की जनजागृति मुहिम को साथ देने एवं मनपा स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कैसे बढ़े  इस हेतु से सदैव नि:स्वार्थ भावना से प्रयत्नशील समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव को लगता है मुंबई में कोविड-19 की बढ़ती गति का मुख्य कारण कुछ नासमझ लोग ही हैं जो न मास्क पहन रहे हैं न ही एक दूसरे से दो गज की दूरी बना रहे हैं । ऐसे ही लोगों की लापरवाही से सभी परेशान हैं। वास्तव में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रोजगार एवं व्यवसाय के उद्देश्य से देश एवं विदेश से लोगों का आना -जाना लगा रहता है साथ ही यहां देश भर से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग इलाज कराने आते रहते हैं।फलस्वरूप यहां क्षमता से अधिक लोग बस,ट्रेन में यात्रा करते हैं । 

इस वजह से मनपा सदैव विभिन्न माध्यमों से   बीमारियों से बचाव हेतु   जनजागृति लाने की मुहिम चलाती रहती है और स्वास्थ्य विभाग भी  दिन-रात अपने  सेवा के संकल्प के साथ मुंबईकरों को स्वस्थ रखने में लगा रहता है। फिर भी आज का  सच यह है कि आज मुंबई ही नहीं अपितु पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में है ऐसे में  हम सभी मुंबईकरों की जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें और  जल्द से जल्द कोविड से बचने हेतु  टीका लगवा लें। जिससे  बृहन्मुंबई महानगरपालिका प्रशासन एवं महाराष्ट् सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के कोविड-19से जनता के बचाव में जारी योजनाओं को सफलता प्राप्त हो और हम सभी सुरक्षित हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ