Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संजय लीला भंसाली हुए कोरोना निगेटिव, जल्द शुरू होगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग



पिछले दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना वायरस की चपेट में आए. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली समेत रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्त‍िक आर्यन, सतीश कौश‍िक, सिद्धांत चतुर्वेदी ये सभी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए. अब ताजा खबर है कि संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट निगेट‍िव आ गई है. उनके कोरोना निगेट‍िव होने का मतलब है कि जल्द ही आल‍िया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म की शूट‍िंग भी शुरू हो जाएगी. लेक‍िन ये शूट‍िंग कब शुरू होगी यह अभी मालूम नहीं. 



बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया कि संजय लीला भंसाली कोरोना निगेट‍िव होने के बाद अब जरूरी क्वारनटीन पीर‍ियड पूरा करने के बाद ही शूट पर लौटेंगे. इतना ही नहीं संजय कोरोना न‍िगेट‍िव होने के बावजूद इस क्वारनटीन पीर‍ियड में अपनी मां लीला भंसाली से भी नहीं मिलेंगे. हालांकि वे ऑफ‍िस की बाल्कनी से मां को देखा करेंगे. बता दें कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद संजय अपने ऑफ‍िस में ही क्वारनटीन हैं जो कि उनके घर के अपोजिट स्थ‍ित है.

खबर थी कि कोरोना रिपोर्ट आने से पहले संजय, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए अजय देवगन के साथ शूट‍िंग कर रहे थे. फिल्म में संजय और अजय 22 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. यह भी चर्चा थी क‍ि संजय के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद आल‍िया ने भी खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. फिलहाल, संजय के क्वारनटीन पीर‍ियड खत्म होने में और कितना समय है ये जल्द ही पता चलेगा. क्वारनटीन खत्म होते ही फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर दी जाएगी. 

फ‍िल्म में आल‍िया का है ये क‍िरदार 

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म पर चर्चा करें तो यह वास्तविक घटनाओं और किरदारों पर आधारित है. फिल्म को पिछले साल रिलीज किए जाने की खबरें थीं लेकिन कोविड के चलते मेकर्स फिल्म को समय पर रिलीज नहीं कर सके. अब इस फिल्म को 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में आलिया भट्ट एक माफिया क्वीन के किरदार में नजर आएंगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ