• आरोपी दारोगा गिरफ्तार
• पीड़िता के परिवार को प्रताड़ित करने पर दस पुलिसकर्मियों सहित २२ पर एफआईआर
यूपी पुलिस के 'इश्कमिजाज' दारोगा की रंगबाजी पर अंकुश लगाने के बजाय उसकी करतूतों पर पर्दा डालना बस्ती जिले की पुलिस पर भारी पड़ गया। डायरेक्ट एक्शन में आए गोरखपुर संभाग के नवनियुक्त तेजतर्रार एडीजी अखिल कुमार के सख्त तेवरों का भी आरोपी अंदाजा नहीं लगा सके। अंततः कप्तान को हटा ने के बाद २४ घंटे के भीतर एएसपी आरके सिंह व डीएसपी गिरीश सिंह भी नाप दिए गए हैं। साथ ही आरोपी दारोगा दीपक सिंह को अरेस्ट कर दस पुलिसकर्मियों समेत २२ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों में पूर्व शहर कोतवाल, महिला थाने की पूर्व प्रभारी, तीन दरोगा, पांच सिपाही, कानूनगो व लेखपाल शामिल हैं। जिनपर इश्कबाज दारोगा के इशारे पर पीड़िता व उसके परिजनों को जबरन मुकदमों में फंसाने के आरोप हैं।
नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार दारोगा दीपक सिंह ने सोनुपार चौकी पर तैनाती के दौरान मास्क चेकिंग के बहाने बातचीत के दौरान दारोगा दीपक सिंह ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और अश्लील चैट कर उसे परेशान करने लगा। युवती ने मना किया तो उसके परिवार वालों को अपने प्रभाव से कई फर्जी मुकदमे में फंसा शोषण के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़िता ने कई बार पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन उसे न्याय न मिल सका बल्कि दारोगा न युवती और उसके परिजनों को अन्य तमाम तरह से प्रताड़ित करने लगा। प्रकरण में आरोपी दरोगा दीपक व उसके साथ इस अपराध में गैंग की तरह सहयोग करने वालों पर युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी दरोगा दीपक सिंह, उसका जुड़वा भाई दरोगा राजन सिंह मूल निवासी गांव सोनबरसा बाजार, गोरखपुर, पूर्व शहर कोतवाल रामपाल यादव मूल निवासी गाजीपुर, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव मूल निवासी बलिया, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, महिला आरक्षी दीक्षा यादव, नीलम सिंह तथा दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। नवागत एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि नामजद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर कर दिया गया है। विदित हो कि डीजीपी ने एएसपी आरके सिंह को हटाकर उनकी जगह दीपेंद्र चौधरी को भेजा है। जबकि डीएसपी गिरीश सिंह को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ