अपराधियों में नहीं है वर्दी का खौैफ
यूपी पुलिस की हालत बद से बदतर
यूपी में योगी सरकार के शासनकाल के ४ साल पूरे हो गए हैं। दो रोज पहले इसका जश्न जोर-शोर से मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार में शामिल मंत्री, विधायक व भाजपा के तमाम पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां बढ़-चढ़कर गिनाते नजर आए। लेकिन उसी यूपी में बीते ४ वर्षों में यूपी पुलिस की हालत बद से बदतर हो गई है। कानून का खौफ अपराधियों पर से खत्म हो गया है। लोग अब पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अधिकारियों पर भी बेखौफ होकर हमले करने लगे हैं। इसका उदाहरण बिकरू कांड के बाद कई बार देखने को मिला है तो वहीं कई बार वही पुलिसकर्मी खुद भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते पाए गए। पिटती पुलिस और खाकी के दागदार होने की कुछ घटनाएं इस बात का पुख्ता सबूत हैं। एक ही दिन में पुलिसवालों के साथ कई घटनाएं हुईं।
एक जगह दारोगा की पिटाई हुई जबकि दो घटनाओं में पुलिसवालों ने अपना ‘पराक्रम’ दिखाया। एक पुलिसवाले ने गरीब धोबी को पीटा जबकि दूसरे ने बिल्डर को धमकाया है, वहीं बस्ती में एक लड़की को गंदा मैसेज भेजने की जांच ने जोर पकड़ लिया है।
शोहदों ने दारोगा को पीटा
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बेखौफ मनचले युवकों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दारोगा पिता को बेरहमी से पीट दिया। मेडिकल थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में मनचले युवक दारोगा पिता के साथ सरेराह मारपीट करते रहे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। किसी की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो एक युवक भाग निकला। दूसरे को पकड़कर थाने ले गई।
धोबी को पीटा
जबकि दूसरा मामला पुलिस की निरंकुशता का है, जो कि बुलंदशहर से सामने आया है। वहां पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने धोबी को बेरहमी पीट दिया। एसपी (क्राइम) ने उक्त धोबी को कमरे में बंद करके न सिर्फ पीटा बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी का आरोप था कि धोबी ने उनके कपड़े ठीक से प्रेस नहीं किए थे। पीड़ित पुलिस लाइन में धोबी के पद पर तैनात है।
बिल्डर को धमकाया, हुआ सस्पेंड
इसी तरह एक अन्य मामला एक दारोगा द्वारा एक बिल्डर को धमकाने का सामने आया है। आशियाना थाने के किला चौकी के इंचार्ज द्वारा बिल्डर को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा बिल्डर को थाने बुलाता है और थाने में न आने पर खाल खिंचवाने की धमकी देता है। चीटींग के मामले में दारोगा, बिल्डर से बातचीत के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करता है। बिल्डर और दरोगा की इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
0 टिप्पणियाँ