Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

हिंदुस्थान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा


मुंबई. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांचवें टी20 में इंग्लैंड को 36 रन से हराया। इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। एक समय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे थी लेकिन अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 224 रन बनाए। यह टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इसके पहले टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया था। दोनों के बीच अब 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। इंग्लिश टीम 8 सीरीज और 3 साल बाद कोई टी20 सीरीज हारी है। इसके पहले खेली गई अंतिम 8 सीरीज में से इंग्लैंड ने 7 में जीत हासिल की थी, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी। वहीं टीम इंडिया ने लगातार छठी टी20 सीरीज जीती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ