कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की १३०वीं जीत है. सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने १५२ मैचों में जीत दर्ज की.
वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने १११ मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने १०९ इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की. धोनी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
विराट २०० इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर हैं. कोहल से पहले जिन सात क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है उनमें से ३ ने ३०० से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. ३३२ मैचों में कप्तानी के साथ महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने अब तक जिन २०० मैचों में कप्तानी की है, उनमें ९५ वनडे मैच शामिल हैं. विराट ने ९५ वनडे मैचों में से ६५ में टीम इंडिया को जीत दिलाई है.
विराट कोहली अपनी कप्तानी में अब तक १२,३४३ रन बना चुके हैं. वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. ११,२०७ रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में इस मामले में विराट से आगे सिर्फ दो कप्तान हैं.
0 टिप्पणियाँ