गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को मोहम्मद शेर खां ने अनाथ हिंदू बेटे के सिर पर सेहरा बांध कर मिसाल बेमिसाल पेश की. उन्होंने 16 साल पहले गोद लिए गए बच्चे को पहले तो अच्छी परवरिश दी, और अब पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ न सिर्फ शादी कराई बल्कि बैंडबाजे पर ठुमके भी लगाए. यह उन लोगों के लिए आइना है जो साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहते.
बता दें कि सेवराईं तहसील क्षेत्र के बारा गांव निवासी पप्पू के मां-बाप का निधन बचपन में हो गया था. उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में मोहम्मद शेर खां ने पप्पू को गोद ले लिया. मोहम्मद शेर खां की इस ख्वाहिश पर उनके घरवालों को भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं थी. मोहम्मद शेर ने पप्पू को अच्छी शिक्षा दिलाई. जब पप्पू की शादी की उम्र हुई तो उसकी इच्छानुसार उन्होंने उसका विवाह पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया. अब तक पप्पू शेर खां के साथ ही उनके मकान में रहता था. लेकिन अब शेर खां ने पप्पू के लिए एक अलग कमरा बनवा दिया है.जहां पप्पू अपनी पत्नी के साथ रहेगा.
0 टिप्पणियाँ