Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आग का कहर! 10 मरे, 46 झुलसे



रामसमुझ यादव/ मुंबई। ,मुंबई के उपनगर भांडूूप के ड्रीम मॉल के साथ कोविड अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 78 लोग आग में झुलस गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनमें 4 लोग और सीरियस बताए जा रहे हैं। मनपा दमकल कर्मियों की बड़ी टीम आग को काबू करने में जुटी हुई है। मनपा महापौर किशोरी पेडणेकर सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। 

भांडुप एलबीएस मार्ग पर स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार देर रात साढ़े 11 बजे भीषड आग लग गई। ग्राउंड प्लस 4 मंजिल के इस इमारत में दो मंजिला तक मॉल है और तीसरे मंजिले पर कोविड अस्पताल हैं। मॉल में 200 से अधिक वर्गमीटर क्षेत्रां में आग धधकने लगी।

डॉ मोहरकर के अनुसार कुल 78 लोग आग में झुलसे हैं। जिनमें 46 लोगों को बाहर निकल गया है। जबकि अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है। 30 घायलों को जम्बो कोविड अस्पताल मुलुंड , फिरतीस अस्पताल में 4 विराज में 2 , बीकेसी में 1,गोदरेज में 1 , सारथी में , अग्रवाल हॉस्पिटल में 5 लोगों को भर्ती किया गया है ।और 2 लोगों को घर भेजा गया है।

इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमे निसार जावेद, मुंगेकर, गोविंद लाल दास, मंजुला बाथरिया, अम्बाजी नारायण पाटिल, सुनन्दा बाई, सुधीर सखाराम, लाड़ और 3 अन्य जिनकी पहचान नही हो पाई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ